पेपरलेस होने वाला पहला कलेक्ट्रेट का गौरव सहरसा जिला को मिला है। पेपरलेस व्यवस्था के तहत ई ऑफिस प्रणाली लागू होने के बाद कलेक्ट्रेट(समाहरणालय) से जुड़े सभी कार्य ऑनलाइन हो गए हैं।
ई ऑफिस प्रणाली से सहरसा कलेक्ट्रेट को लैस करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कार्यों में पारदर्शिता आएगी। समय सीमा के अंदर संचिकाओं और कागजातों का निपटारा हो सकेगा। समाहरणालय से संबंधित हर विभागों की संचिकाओं और कागजातों की स्थिति को जिलाधिकारी खुद देखते हुए उसकी मॉनिटरिंग व समय से निष्पादन की व्यवस्था सुनिश्चित करा सकेंगे