बिहार के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को सरकार राष्ट्रीय संधारणीय कृषि मिशन के तहत दो हेक्टेयर जमीन में खेती करने पर एक लाख रुपये का प्रति वर्ष अनुदान देगी। सरकार ने यह प्रविधान किसानों को जलवायु अनुकूल खेती को बढ़ावा देने के लिए किया है।
सौ हेक्टेयर में योजना के तहत क्लस्टर बनाकर फसल उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। क्लस्टर के सभी किसानों को लाभार्थी के रूप में चयनित कर उनका निबंधन कराया जाएगा। एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए अनुदान दिया जाएगा। सरकार कुल बजट का 50 प्रतिशत राशि लघु और सीमांत किसानों पर खर्च करेगी। वहीं, 33 प्रतिशत राशि महिला किसानों पर खर्च की जाएगी।
क्लस्टर के चारों ओर पौधारोपण (पेरीफेरल प्लांटेशन) के लिए प्रति हेक्टेयर एक हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। उद्यान आधारित कृषि प्रणाली में इनपुट कास्ट का 50 फीसद ,अधिकतम 20 हजार रुपये देने का प्रविधान किया गया है। अंतवर्ती फसल के लिए पांच हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मिलेंगे।