बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा गेम आधारित डिजिटल पोर्टल तैयार किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट का नाम निपुण भारत मिशन है, जिसमें बिहार समेत पांच राज्यों का चयन हुआ है. इस प्रोजेक्ट के तहत तीन से नौ वर्ष के बच्चों को खेल आधारित शिक्षा ऑनलाइन मुहैया कराई जाएगी.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा बिहार के अलावा राजस्थान, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हरियाणा को भी शामिल किया गया हैं. डिजिटल पोर्टल की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी इन्हीं पांच राज्यों की होंगी. पहले चरण के तहत प्री स्कूल नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी तथा कक्षा एक के बीच पढ़ाई में समानता लाई जानी है.
मूलभूत शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से नयी शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत मिशन शुरू किया गया है. इसे ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाएगा. केंद्र सरकार के इस डिजिटल पोर्टल पर अक्षर, भाषा, संख्या, गिनती, रंग, आकार, इनडोर व आउटडोर खेल, पहेली और तार्किंक सोच, समस्या समाधान, ड्राइंग, पेंटिंग, कला, शिल्प, नाटक, कठपुतली, संगीत आदि खेल व अन्य गतिविधियां करवाई जाएंगी.