बिहार सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण और सेवानिवृत्त न्यायाधीश फूल चंद्र चौधरी को सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से त्रिपुरारी शरण और फूलचंद्र चौधरी की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. बिहार सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के पद पर इनकी नियुक्तियां पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा.
त्रिपुरारी शरण बिहार के पूर्व मुख्य सचिव पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए थे. पूर्व न्यायाधीश फूल चंद्र चौधरी भी हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं. सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय चयन कमेटी की बैठक में दोनों सूचना आयुक्तों के नियुक्ति के संबंध में फैसला लिया गया था. कमेटी में सदस्य के रूप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद शामिल थे. कमेटी के फैसले के आधार पर राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है.