केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 31 दिसंबर 2019 को नई दिल्ली में पहली और दूसरी तिमाही के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के परिणामों की घोषणा की। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर को प्रथम स्थान तथा एक लाख से अधिक व 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में जमशेदपुर को सर्वाधिक स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। बड़े शहरों में कोलकाता सबसे नीचे यानी 49वें स्थान पर रहा क्योकि पश्चिम बंगाल सरकार ने इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा नहीं लिया है।
श्री पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पांचवें वार्षिक शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण की भी शुरूआत की। इसे अगले महीने की चार से 31 तारीख तक आयोजित किया जाएगा।
पृष्ठ्भूमि
स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 (एसएस लीग 2020) की शुरुआत स्वच्छता के मामले में सेवा स्तर के आधार पर शहरों की निरंतर निगरानी के साथ जमीनी स्तर पर उनके प्रदर्शन को बनाए रखने के उद्देश्य से की गई थी।