ख़बरों में क्यों :
गृह मंत्रालय द्वारा देश भर के थानों की कराई गई रैंकिंग में बिहार के रामपुर चौरम को यह स्थान मिला है। बिहार के किसी भी पुलिस थाने को पहली बार देश के टॉप दस थानों में शामिल किया गया है।
प्रमुख बिंदु :
- बेहतर प्रदर्शन करने वाले थानों को देश भर में अच्छी रैंकिंग मिले इसके लिए पुलिस मुख्यालय के अधिकारी जिलों में विजिट करते हैं।
- इसमें यह देखा जाता है कि संबंधित थाने का पब्लिक के साथ कैसा व्यवहार है। थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल कैसा है। जघन्य अपराधों जैसे हत्या, डकैती, बलात्कार जैसे मामलों को रोकने के लिए थाना कैसे काम कर रहा है। अनुसंधान कैसा है। चार्जशीट समय पर दायर हो रहा है या नहीं। इसके अलावा थाना भवन और परिसर में साफ-सफाई, शौचालय आदि की क्या स्थिति है।
- देश के जिन थानों को टॉप टेन में शामिल किया गया है उनमें दिल्ली का सदर बाजार थाना, ओडिशा का गंगापुर थाना, हरियाणा का भट्टू कलान, गोवा का भालपोई, लक्ष्द्वीप का कदमत आईलैंड थाना, महाराष्ट्र का शिराला, तमिलनाडु का थोट्टीयम थाना, जम्मू-कश्मीर का बसंतगढ़ थाना और बिहार के अरवल जिला का रामपुर चौरम थाना शामिल है।