ख़बरों में क्यों :
कटिहार जिले के रहने वाले, निरंतर समाज की सेवा में बड़ी तत्परता से अपना योगदान देने वाले रेड क्रॉस चेयरमैन अनिल चमरिया को भारत के राष्ट्रपति सह रेड क्रॉस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ कोविंद की तरफ से समाज के अति पिछड़े वर्ग और वंचितों की सेवा में किए गए, उनके द्वारा बेहतरीन सेवा कार्य के लिए रेड क्रॉस का यह सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ‘सर्टिफिकेट और मेरिट’ दिया गया है।
प्रमुख बिंदु :
- कोविड संक्रमण के चलते राष्ट्रपति भवन में समारोह संभव नहीं था, सोसाइटी की 17 मई को आयोजित वर्चुअल राष्ट्रीय आम सभा में यह सम्मान रेड क्रॉस सोसाइटी, कटिहार के चेयरमैन अनिल चमरिया को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं रेड क्रॉस के राष्ट्रीय
- चेयरमैन मनसुख लाल मंडाविया द्वारा दिया गया।
- 2018 में भी श्री चमरिया को रेडक्रॉस के राष्ट्रीय पुरुष्कार ‘चैंपियन ऑफ ह्यूमैनिटी’ से नवाजा गया था।