ख़बरों में क्यों :
बिहार सरकार के उद्योग विभाग को एमएसएमई के सेक्टर में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नेशनल एमएसएमई अवार्ड मिला है. दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्योग विभाग के अधिकारियों ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.
प्रमुख बिंदु :
- ओडिशा के बाद बिहार दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर है.
- बिहार में पिछले डेढ़ साल में करीब 36 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं. इनमें से अधिकतर एमएसएमई सेक्टर में हैं. इस अवधि में सूबे में छोटे-बड़े उद्योगों की स्थापना और उद्योगों के विकास के लिए कई कदम उठाए गए हैं. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से छोटे-छोटे उद्यम लगाने वाले लोगों के लिए सरकार 10 लाख रुपया मुहैया करा रही है.