ख़बरों में क्यों?
बिहार ने 2040 तक कार्बन न्यूट्रल स्टेट बनने का लक्ष्य रखा हुआ है। इस दिशा में यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम (यूएनईपी) की मदद से राज्य सरकार कार्बन उत्सर्जन को कम कर जलवायु परिवर्तन की दिशा में लक्ष्य हासिल करने की योजना में है।
प्रमुख बिंदु
- यूनाइटेड नेशन एनवायरमेंट प्रोग्राम यूएनईपी के जरिए इसके लिए स्ट्रेटजी बनाकर समेकित प्रयास शुरू किया जाएगा.
देश में कार्बन उत्सर्जन कम करने को लेकर कुछ प्रयास शुरू होने वाले हैं. वहीं, बिहार ने इससे पहले ही यह काम शुरू कर दिया है. - इसके लिए यूएनईपी की सहायता से विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. किन किन उपायों को अपना कर कार्बन उत्सर्जन में कमी लाया जा सकता है. इस पर विचार-विमर्श जारी है. 2040 तक बिहार कार्बन न्यूट्रल स्टेट बन सके ये लक्ष्य रखा गया है.
- 2 साल में यूएनईपी की रिपोर्ट मिल जाएगी कि बिहार में कितना कार्बन एमिशन हो रहा है और किन-किन तरीकों से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों को इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है और उनसे सलाह की मांगी गई है.
- बता दें कि इसी साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की है कि लद्दाख क्षेत्र को कार्बन न्यूट्रल स्टेट बनाया जाएगा.