बिहार के बापूधाम (bapudham) मोतिहारी अंतराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन बनेगा. इसको ले रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गयी है. देश के तीन स्टेशनों को रिडेव्लपमेंट की स्वीकृति मिली है. इनमें इसीआर रेलवे से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का चयन किया गया है. बोर्ड के स्वीकृति पत्र में पहले नंबर पर बापूधाम मोतिहारी को प्राथमिकता दिया गया है.
इसके अलावा दूसरा नाम भुवनेश्वर का और तीसरा सोमनाथ रेलवे स्टेशन का है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस संबंध में जल्द ही आरएलडी की टीम बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का दौरा करेगी. बापूधाम मोतिहारी एइएन विकास कुमार दत्ता ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के रिडेव्लपमेंट को मिली स्वीकृति की पुष्टि करते हुए कहा कि बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को इंटरनेशल स्तर का रेलवे स्टेशन बनाया जायेगा.
बताते चलें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को इंटरनेशनल स्टैंर्ड का रेलवे स्टेशन बनाने का ऐलान रेलवे विभाग की ओर से की जा चुकी है. स्टेशन के निर्माण के बाद पार्किंग से लेकर टिकट बुकिंग काउंटर तक अत्याधुनिक सुविधा से लैस हो जाएगा.