इंडिया टुडे ग्रुप- एमडीआर बेस्ट कॉलेज सर्वेक्षण 2021(Best College Survey 2021) में बिहार के प्रतिष्ठित ए. एन. कॉलेज, पटना ने विज्ञान संकाय के ओवरआल रैंकिंग में देश में 37वां स्थान तथा बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया

इंडिया टुडे ग्रुप- एमडीआर बेस्ट कॉलेज सर्वेक्षण 2021 (Best College Survey 2021) में बिहार के प्रतिष्ठित ए. एन. कॉलेज, पटना ने विज्ञान संकाय के ओवरआल रैंकिंग में देश में 37वां स्थान तथा बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब है कि इस श्रेणी में ए. एन. कॉलेज बिहार के अलावा झारखण्ड,पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों के महाविद्यालयों में भी पहले स्थान पर है। वर्ष 2020 के सर्वेक्षण में महाविद्यालय ने रैंकिंग में 41 वां स्थान प्राप्त किया था। सर्वेक्षण के अनुसार पूर्वी क्षेत्र में ए. एन.कॉलेज ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस रैंकिंग के दौरान एमडीआर ने 112 से ज्यादा सूचकांक तय किए थे। ये सूचकांक पांच विस्तृत मानदंडों के आधार पर इकट्ठा किए गए जिनमें क्रमशः इंटेक क्वालिटी और गवर्नेंस, अकादमिक गुणवत्ता, इंफ्रास्ट्रक्चर और माहौल, व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास और करियर की संभावना और प्लेसमेंट शामिल थे। ए. एन. कॉलेज में इन सभी मानदंडों में बेहतर अंक प्राप्त कर देश के पूर्वी क्षेत्र तथा राज्य में विज्ञान संकाय के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram