2020 के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के स्तर से जारी आंकड़ों के अनुसार अपराध में बिहार का देश में 25वां स्थान है. जबकि सूबे का आबादी में देश में 12वां और जनसंख्या में तीसरा स्थान है.
बीते सालों से तुलना करें, तो यहां हत्या में 11.14 प्रतिशत, दंगा में 33.16 प्रतिशत, फिरौती के लिए अपहरण में 11.90, दहेज उत्पीड़न
के मामले में 4.40 प्रतिशत की कमी आयी है. 2005 में महिलाओं के प्रति अपराध के मामले में बिहार का देश में तीसरा स्थान था, आज 30वां स्थान है.