#1. बिहार में एक ही नंबर पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस सहायता मिलेगी वह आपातकालीन नंबर कौन सा होगा ?
अब तक बिहार में विभिन्न आपातकालीन सेवाओं के लिए अलग-अलग नंबर हैं। लेकिन आने वाले दिनों में ये सभी आंकड़े बदलेंगे। सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाओं के लिए आपको एक ही नंबर 112 डायल करना होगा। इसके लिए राज्य में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) विकसित किया जा रहा है। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम पर 176.22 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।