
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में 6वें BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों के सहयोग को मजबूत करने के लिए 21-सूत्रीय कार्य योजना का अनावरण किया। यह योजना भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ और ‘एक्ट ईस्ट’ नीतियों के अनुरूप है। इसमें डिजिटल परिवर्तन, आर्थिक विकास, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा सुरक्षा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और युवा विकास को प्राथमिकता दी गई है।
पीएम मोदी ने UPI को क्षेत्रीय भुगतान प्रणाली से जोड़ने और भारत की डिजिटल विशेषज्ञता साझा करने का प्रस्ताव दिया। आपदा प्रबंधन के लिए भारत में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना और संयुक्त अभ्यास की घोषणा की गई। उन्होंने BIMSTEC गृह मंत्रियों की बैठक, नैनो-सैटेलाइट लॉन्च और सुरक्षा सहयोग को भी बढ़ावा देने की बात कही।
मानव संसाधन विकास हेतु BODHI पहल से हर साल 300 युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा। ऊर्जा सुरक्षा के लिए बेंगलुरु में ऊर्जा केंद्र में प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। भारत 2025 में एथलेटिक्स मीट और 2027 में BIMSTEC गेम्स की मेज़बानी करेगा।