बिहार में बिरला कंपनी करेगी 600 करोड़ का निवेश – पटना और समस्तीपुर में लगेगा सीमेंट प्लांट

बिहार में फैक्ट्रियां लगने लगी हैं, अब बिहार में सीमेंट फैक्ट्री समेत फैक्ट्रियां लगाने का प्रस्ताव सरकार के सामने आया है.

दो बड़ी सीमेंट कंपनियों ने राज्य सरकार को निवेश का प्रस्ताव दिया है। इसमें बिरला ग्रुप की अल्ट्राटेक और नूरटेक शामिल हैं। अल्ट्राटेक पटना और समस्तीपुर जिले में कुल 500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। उद्योग विभाग ने दोनों के प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी है। बिरला सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक पटना जिले के धारियावड़ के पास शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में स्थित अपनी सीमेंट फैक्ट्री का विस्तार करेगी, जिसके लिए कंपनी करीब 350 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है.

डीयूरा टेक सीमेंट समस्तीपुर के ताजपुर में फैक्ट्री लगाने जा रही है। डीयूरा टेक सीमेंट कंपनी ने समस्तीपुर के ताजपुर में एक कारखाना स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। कंपनी इस पर करीब 150 करोड़ का निवेश करेगी, उद्योग विभाग ने भी ड्यूरा टेक के प्रस्ताव पर भी सहमति जताई है।

बिहार में सीमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है. सरकार द्वारा इसकी मांग को पूरा करने के लिए इसे विस्तारित करने की योजना है।

बिहार में सीमेंट के लिए कच्चे माल की कमी है, फिर यह निवेश क्यों ?

बता दें कि सीमेंट के निर्माण में बड़ी मात्रा में चूना पत्थर जिप्सम और कोयले का उपयोग किया जाता है। अपने खर्च को बचाने के लिए कच्चे माल के क्षेत्रों के पास सीमेंट कारखाने स्थापित किए जाते हैं। बिहार उद्योग संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार में पुलिया के निर्माण के साथ कई बड़े पुलों का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन सीमेंट कंपनियों को बिहार की औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधाएं मिल रही हैं, जिसके कारण बिहार में यह कंपनी। कारखाना स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram