मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पंद्रह अगस्त को गांधी मैदान में दिये गये भाषण को जमीन पर उतारते हुए सरकार ने सभी वर्ग की युवतियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना (Civil Services Incentive Scheme) के तहत यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर आगे की तैयारी के लिए एक लाख रुपये तथा बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर पचास हजार रुपये देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है.
मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. यह राशि उन महिला उम्मीदवारों को दी जाएगी जिन्हें राज्य सरकार की समान सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना (Civil Services Incentive Scheme) के तहत कोई वित्तीय सहायता या अनुदान नहीं मिला है।