आठ बुनियादी उद्योगों ( core industries ) के उत्पादन के आंकड़े जारी

सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल 2021 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 56.1 फीसद बढ़ा । वृद्धि दर में यह बड़ा उछाल तुलनात्मक वार्षिक आधार निम्न होने का प्रभाव है । । इस दौरान प्राकृतिक गैस , रिफाइनरी उत्पादों , इस्पात , सीमेंट , बिजली का उत्पादन बढ़ा ।

अप्रैल 2020 में कोयला , कच्चा तेल , प्राकृतिक गैस , रिफाइनरी उत्पाद , उर्वरक , इस्पात , सीमेंट और बिजली के आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में 37.9 फीसद की कमी हुई थी । मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अप्रैल 2021 में यह उच्च वृद्धि दर काफी हद तक अप्रैल 2020 में कम आधार प्रभाव के कारण है । पिछले साल कोविड -19 के कारण लगाई गई पूर्णबंदी के कारण सभी क्षेत्रों में औद्योगिक उत्पादन तेजी से घटा था ।

अप्रैल 2021 में प्राकृतिक गैस , रिफाइनरी उत्पादों , इस्पात , सीमेंट और बिजली के उत्पादन में क्रम से 25 फीसद , 30.9 फीसद , 400 फीसद , 548.8 फीसद और 38.7 फीसद की बढ़ोतरी हुई । जबकि अप्रैल 2020 में इनमें क्रम से 19.9 फीसद , 24.2 फीसद , 82.8 फीसद , 85.2 फीसद और 22.9 फीसद की गिरावट दर्ज हुई थी । बयान के मुताबिक समीक्षाधीन महीने के दौरान कोयला और उर्वरक खंड में भी वृद्धि दर्ज की गई ।

GET DAILY BIHAR CURRENT AFFAIRS : JOIN TELEGRAM

FOR TEST SERIES AND PDF : DOWNLOAD OUR APP

CURRENT AFFAIRS REVISON E- BOOKS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram