राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान (corona vaccination campaign) में पटना अब 10वें से 8वें स्थान पर आ गया है.

राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण अभियान (corona vaccination campaign) में पटना को 8वां स्थान मिला है। इससे पहले 21 जून को जारी सूची में पटना को 10वां स्थान हासिल हुआ था। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर पर जारी सूची में पहले स्थान पर मुंबई है। जबकि, नागपुर और जयपुर को पीछे छोड़ पटना 8वें स्थान पर आ गया है।

इससे राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल होने से टीकाकरण कार्य में जुटे अधिकारियों और कर्मियों का उत्साह दोगुना बढ़ गया है। अधिकारी और कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित जल्द से जल्द पटना जिले के लोगों को शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने का टास्क दिया गया है ताकि जिला सबसे पहले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके।

देश में मेगा वैक्सीनेशन कैंप के दौरान एक दिन में टीका लगाने के मामले में 80508 लोगों का टीकाकरण करने के साथ पटना देश का टॉप तीन में शामिल हो गया है। मेगा वैक्सीनेशन कैंप के दौरान पुणे में 139086, मुंबई में 86520, पटना में 80508, कोलकाता में 67891, जयपुर में 56299, चेन्नई में 48525, थाणे में 39333, नॉर्थ 24 परगना में 38421, नागपुर में 24043 टीकाकरण हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram