भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर ने घर में ही कोविड जांच के लिए कोविसेल्फ किट ( CoviSelf kit ) को मंजूरी दे दी है। परिषद ने स्वत: कोरोना जांच के बारे में परामर्श जारी किया है। परिषद ने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट से घर में ही परीक्षण की सलाह केवल कोरोना लक्षण वाले और संक्रमण की पुष्टि हो चुके लोगों के निकट संपर्क में आए लोगों को दी जाती है। इस जांच के लिए यूज़र को अपने मोबाइल फोन पर माई लैब ऐप डाउनलोड करना होगा।
यह ऐप जांच प्रक्रिया के बारे में मार्ग दर्शन देगा और रोगी को उसकी पॉजिटिव या नेगेटिव रिपोर्ट उपलब्ध कराएगा। आईसीएमआर ने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए सिर्फ नेज़ल स्वैब की ही जरूरत होगी। सभी यूज़र को जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी मोबाइल फोन से परीक्षण स्ट्रिप की फोटो लेने को कहा गया है, जिसका उपयोग ऐप डाउनलोड करने और पंजीकरण के लिए किया गया है।
आईसीएमआर ने कहा कि इस परीक्षण ( CoviSelf kit ) में पॉजिटिव आने वालों को दोबारा जांच कराने की जरूरत नहीं होगी। जबकि नेगेटिव आए कोरोना लक्षण वाले लोगों को तुरंत आरटीपीसीआर जांच कराना होग
GET DAILY BIHAR CURRENT AFFAIRS : JOIN TELEGRAM
FOR TEST SERIES AND PDF : DOWNLOAD OUR APP
CURRENT AFFAIRS REVISON – E- BOOKS