
तीरंदाजी में अमरीका के फ्लोरिडा में तीरंदाजी विश्व कप – 2025 में भारत के धीरज बोम्मदेवरा ने रजत पदक जीता।
धीरज ने पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में एन्ड्रेस टेमिनो मेडिएल को 6-4 से हराया। यह इस प्रतियोगिता में धीरज का दूसरा पदक भी है।
इस जीत के साथ भारत ने तीरंदाजी विश्व कप में कुल चार पदक जीते हैं, जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं। भारतीय टीम पदक तालिका में चौथे स्थान पर रही।
इससे पहले, तरुणदीप राय और अतनू दास के साथ धीरज ने रिकर्व पुरुष टीम स्पर्धा में एक रजत पदक जीता। कंपाउंड मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ज्योति सुरेखा वेन्नम और ऋषभ यादव की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि अभिषेक वर्मा, ऋषभ यादव और ओजस देवताले की पुरुष कंपाउंड टीम ने कांस्य पदक जीता।