बिहार में एथेनोल से बने इथेनॉल कुकिंग स्टोव – LAPIS FLAME का सफल ट्रायल

इथेऩॉल पॉलिसी आने के बाद से बिहार में इथेनॉल उत्पादन फैक्ट्री लगाने वालों की होड़ सी मच गयी है। इसे लेकर आज पटना स्थित कार्यालय में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के समक्ष ‘इथेनॉल कुकिंग स्टोव’ का एक ट्रायल किया गया। ट्रायल के दौरान LAPIS FLAME के नाम से इस स्टोव को इथेनॉल फ्यूल से जलाकर दिखाया गया।

उद्योग विभाग को बिहार में एथेनॉल उत्पादन इकाइयां स्थापित करने के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से कई को एसआईपीबी द्वारा स्टेज-I मंजूरी भी दी गई है और अन्य आवेदनों पर भी विचार किया जा रहा है। बिहार सरकार एक तरफ जहां मिशन मोड पर राज्य में एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ कंपनियां और इनोवेटर्स भी एथनॉल ईंधन आधारित उत्पाद तैयार करने में लगे हैं. इस बीच आज इसका डेमो मंत्री शाहनवाज हुसैन को भेंट किया गया। जिसमें एथनॉल फ्यूल से चूल्हा जलते दिखाया गया।

Ethanol Cooking Stove LAPIS FLAME का डेमो देखने के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार का मकसद इथेनॉल उत्पादन के क्षेत्र में बिहार को अग्रणी राज्यों में लेकर जाना है और इसके लिए निरंतर कोशिशें की जा रही हैं औऱ अब तक हुए प्रयासों का बहुत ही अच्छे परिणाम मिल रहे है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश में वो समय आएगा जब इथेनॉल से बसें और कारें भी चलेंगी औऱ खाना बनाने में भी इसका उपयोग होने लगेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram