बिहार सरकार ने नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए ‘हिट कोविड ऐप (HIT Covid App)’ लॉन्च किया

बिहार सरकार ने राज्य भर में होम आइसोलेशन में रहने वाले उन कोविड-19 रोगियों की नियमित निगरानी और ट्रैकिंग सुनिश्चित करने के लिए ‘हिट कोविड ऐप (HIT Covid App)’ लॉन्च किया है। HIT का मतलब होम आइसोलेशन ट्रैक (Home isolation tracks) है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह ऐप स्वास्थ्य कर्मियों को होम आइसोलेटेड मरीजों की नियमित निगरानी में मदद करेगा।

HIT Covid App के जरिए होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी मरीजों की सेहत का अपडेट हर दिन स्वास्थ्य विभाग को मिल जाता है। किस मरीज को होम आइसोलेशन में रहना है और किसे एडमिट करना है, यह भी अब ऐप से ही तय हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 मई को होम आइसोलेशन वाले मरीजों की देखरेख के लिए एचआईटी कोविड ऐप (होम आइसोलेशन ट्र्रैंकग एंड्रॉयड एप्लीकेशन) लांच किया था।

इस मोबाइल ऐप को सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम ने स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में विकसित किया है। एप्लीकेशन का उद्देश्य राज्यभर में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को उचित देखरेख के साथ ही समय से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram