4 अप्रैल 2023 को जारी इंडिया जस्टिस रिपोर्ट (India Justice Report ) 2022 के तीसरे संस्करण के अनुसार, कर्नाटक बड़े और मध्यम आकार के राज्यों (1 करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्य) के बीच समग्र रैंकिंग में शीर्ष पर है।
ii.कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु (TN) और तीसरे स्थान पर तेलंगाना है।
iii.इस श्रेणी में उत्तर प्रदेश (यूपी) 18वें स्थान पर है जो सबसे निचला है।
iv.छोटे राज्यों (1 करोड़ तक की आबादी वाले राज्य) के बीच समग्र रैंकिंग में सिक्किम शीर्ष पर है।