India Maldives Relations – भारत ने मालदीव को 40 करोड़ डॉलर की सहायता और तीन हज़ार करोड़ रुपये की द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय की सुविधा प्रदान की है। यह सहायता मालदीव के सामने मौजूद वित्तीय चुनौतियों से निपटने में सहायक होगी ।
दोनों देशों ने भ्रष्टाचार को रोकने और उससे निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग सहित दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
मालदीव के न्यायिक अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों तथा खेल और युवा मामलों के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच दो समझौतों का नवीनीकरण भी किया।
इस वर्ष भारतीय स्टेट बैंक ने मालदीव के10 करोड़ डॉलर से अधिक के “ट्रेजरी बिल” को भुगतान के लिये खुला रखा है । मालदीव की आवश्यकता के अनुसार 40 करोड़ डॉलर और तीन हजार करोड़ रुपये का मुद्रा विनिमय समझौता भी किया गया है।
मोदी ने कहा कि मालदीव हमारी “पड़ोसी प्रथम” नीति और “सागर” विजन में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
मालदीव में रुपे कार्ड लॉन्च किया गया है और आने वाले समय में भारत और मालदीव को यूपीएआई से जोड़ने के लिए भी काम किया जाएगा।
मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़ू ने अपने बयान में कहा कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय करने वाले एक व्यापक विजन दस्तावेज पर सहमत हुए हैं।
श्री मोदी ने डॉ. मुइज़ू की उपस्थिति में मालदीव में हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।