अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद (International Maithili Council) का 28 वां स्थापना दिवस

अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद (International Maithili Council) के 28 वें स्थापना दिवस पर वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त संगोष्ठी की अध्यक्षता परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर कमल कांत झा,जयनगर ने किया।

इस परिषद की स्थापना 20 जून 1993 ईसवी में रांची के मैकन आडिटोरियम में प्रथम अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में हुई थी। तब इसके स्थापना कार्यक्रम में मैथिली के भारत, नेपाल, अमेरिका के 27 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। आज इस परिषद का विस्तार पूरे भारत और नेपाल तराई क्षेत्र के 7 जिलों में है। अब तक इस संस्था द्वारा 32 अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन, सात प्रांतीय सम्मेलन तथा 80 मैथिली कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किए जा चुके हैं।

परिषद के केंद्रीय कार्यक्रम एवं विस्तार हेतु 25 सबयूनिट कार्य कर रही है। इनमें मिथिला राज्य संघर्ष समिति, आदर्श मिथिला पार्टी, मैथिली साहित्यकार मंच, मिथिला मुस्लिम मंच, युवा मंच, महिला मंच आदि प्रमुख हैं।

भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में मैथिली को स्थान दिलाने तथा झारखंड में मैथिली को द्वितीय राजभाषा का स्थान दिलवाने में इस परिषद का योगदान सर्वोपरि रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram