भारत का पहला LNG FSRU महाराष्ट्र में पंहुचा

भारत की पहली तरलकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) फ्लोटिंग स्टोरेज एंड रिगैसिफिकेशन यूनिट (एफएसआरयू) महाराष्ट्र में एच-एनर्जी के जयगढ़ टर्मिनल पर आ गई है। यह केपेल शिपयार्ड, सिंगापुर से रवाना हुई।
उद्देश्य:
i। पर्यावरण अनुकूल और कुशल तरीके से प्राकृतिक गैस आयात क्षमता की गति को बढ़ाने की क्षमता प्रदान करता है।
ii। 2030 तक भारत के ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करना।
होएज जाइंट 56 किलोमीटर लंबी जयगढ़-दाभोल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को पुनर्निर्मित एलएनजी प्रदान करेगा, जो एलएनजी टर्मिनल को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ता है।
JSW जयगढ़ पोर्ट महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में है। यह पहला गहरा पानी में 24/7 परिचालन निजी बंदरगाह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram