डॉक्टरों-नर्सों को बचाने के लिए पटना की आकांक्षा कुमारी ने बनाया – मेडी रोबोट ( Medi Robot )

पटना के एक छात्र ने डॉक्टरों और नर्सों के मन से कोरोना के डर को खत्म करने का बेहतरीन काम किया है. उन्होंने एक मेडी रोबोट ( Medi Robot ) बनाया है। यह मेडी रोबोट न सिर्फ डॉक्टरों और नर्सों को खतरे से बचाएगा, बल्कि मरीजों को काफी राहत भी देगा।

पटना बीआईटी की छात्रा आकांक्षा कुमारी ने इस मेडी रोबोट ( Medi Robot ) का आविष्कार किया है. आकांक्षा का रोबोट कोरोना के मरीजों को छूकर देखेगा, उनकी हालत जानेगा. उन्हें समय पर दवाई देगा और फिर शरीर की जांच कर उसकी रिपोर्ट डॉक्टर को भेज देगा. यानि डॉक्टरों को मरीज के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. लिहाजा उनके संक्रमित होने का खतरा भी कम होगा.

कैसे करेगा काम :

आकांक्षा ने जो रोबोट बनाया है वह विदेशों में काम कर रहे मेडिकल रोबोट से बेहतर औऱ सस्ता है. यह रोबोट दूर से ही कोरोना संक्रमित मरीजो की बेसिक मेडिकल जांच कर लेगा. फिर तत्काल रियल टाइम डेटा भी रिकार्ड कर लेगा. इस मेडी रोबोट की मदद से डॉक्टर दूर से ही ये जान सकेंगे की मरीज के ब्लड में ग्लूकोज कितना है. उसके बॉडी में ऑक्सीजन का लेवल क्या है, हृदय गति कितनी है. यही नहीं ये मेडी रोबोट ( Medi Robot ) शरीर के तापमान, ब्लड प्रेशऱ, मरीज का वजन, ईसीजी, वायरलेस स्टेथोस्कोप से फेफ़ड़े की स्थिति की जानकारी दे देगा. इस मेडी रोबोट ( Medi Robot ) में वायरलेट स्टेथोस्कोप औऱ ऑक्सीजन सिलेंडर भी इंस्टाल किया गया है.

आकांक्षा के इस मेडी रोबोट ( Medi Robot ) का सेलेक्शन अवार्ड के लिए भी हुआ है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद AICTE इंजीनियिरिंग के छात्रों के नये औऱ सर्वश्रेष्ठ आविष्कार के लिए विश्वकर्मा पुरस्कार देती है. उसके फाइनल राउंड के लिए इस मेडीरोबोट का चयन हो चुका है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर् प्रसाद ने भी इस आविष्कार को देखा है. उन्होंने इसकी सराहना करते हुए बडे स्तर पर इसके उपयोग पर सहमति जतायी है.

ब्लैक फंगस (Black fungus) पर नीतीश सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

GET DAILY BIHAR CURRENT AFFAIRS : JOIN TELEGRAM

FOR TEST SERIES AND PDF : DOWNLOAD OUR APP

CURRENT AFFAIRS REVISON : E- BOOKS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram