जेपी सेनानी सम्मान समिति के अध्यक्ष तथा बिहार सरकार के मंत्री भी रहे मिथिलेश सिंह (Mithilesh Singh) का निधन हो गया। वे 77 साल के थे। राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया।
मिथिलेश कुमार सिंह उस छात्र संघर्ष संचालन समिति के सदस्य थे जिसकी अध्यक्षता जे पी करते थे और 74 आंदोलन का संचालन इसी समिति से होता था । राम सुन्दर दास के मंत्रिमंडल मे ये कार्मिक मंत्री रहे और जे पी सेनानी सलाहकार पर्षद के अध्यक्ष के रूप मे इन्होंने ही बड़ी संख्या मे जे पी सेनानियों को पेंशन स्वीकृत कराने मे मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनके नेतृत्व मे पूरे बिहार मे जे पी सेनानियों के बड़े बड़े सम्मेलन हुए और सिताब दियारा स्थित जे पी जन्मस्थान को घाघरा और सरयू नदी के कटाव से बचाने के लिए इन्होंने सघन आंदोलन छेड़ा था जिसकी वजह से केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार सरकार के अधिकारियों की समिति गठित हुई और जे पी के पुस्तैनी मकान को नदियों के कटाव से बचाया जा सका ।