बिहार के छह जिले हुए नक्सलवाद मुक्त (naxalism free), अब यह समस्या सिर्फ 10 जिलों में बनी हुई है

मुजफ्फरपुर, नालंदा, जहानाबाद समेत बिहार के छह जिलों को नक्सल प्रभाव से मुक्त (naxalism free) घोषित किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के वामपंथी उग्रवाद विभाग ने देश के 11 राज्यों के 23 जिलों को नक्सल प्रभाव से मुक्त घोषित किया है. इसमें बिहार के मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा, जहानाबाद, अरवल और पूर्वी चंपारण जिले शामिल हैं। अब तक बिहार के 16 जिले नक्सल प्रभावित थे, जो अब घटकर 10 हो गए हैं.

नक्सल प्रभावित जिलों की सूची से बाहर होने के बाद अब बिहार के इन छह जिलों को सुरक्षा संबंधी व्यय (एसआरई) योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. अब एसआरई योजना के तहत राज्य के केवल 10 जिलों को सुरक्षा के लिए केंद्रीय राशि मिल सकेगी.

गृह मंत्रालय की नयी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब औरंगाबाद, बांका, गया, जमुई, कैमूर, लखीसराय, मुंगेर, नवादा, रोहतास और पश्चिमी चंपारण नक्सलवाद से प्रभावित बताया गया है. इन दस जिलों में राज्य के तीन जिले गया, जमुई और लखीसराय अत्यधिक प्रभावित बताये गये हैं, जबकि औरंगाबाद को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कन्सर्न यानी इस जिले पर गंभीर होने की बात कही गयी है.

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में केंद्र सरकार की ओर से नक्सल प्रभावित जिलों की सूची जारी की गयी थी. उस समय बिहार में 16 जिले प्रभावित किये बताये गये थे. अब नयी रिपोर्ट के अनुसार अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली और नालंदा को इससे मुक्त घोषित कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram