
6वें BIMSTEC शिखर सम्मेलन में थाईलैंड से अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद बांग्लादेश ने आगामी दो वर्षों के लिए संगठन की कमान संभाल ली। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने समावेशी और कार्रवाई-उन्मुख BIMSTEC की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने क्षेत्रीय सहयोग, सामाजिक-आर्थिक विकास और पारस्परिक विश्वास को मजबूत करने पर बल दिया। यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर बंगाल की खाड़ी क्षेत्र को शांति, स्थिरता और समृद्धि का केंद्र बनाने के लिए तत्पर है।
BIMSTEC में बंगाल की खाड़ी से जुड़े सात देश – बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं। यह संगठन क्षेत्रीय एकता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है। बांग्लादेश की अध्यक्षता में BIMSTEC को और अधिक प्रभावशाली और परिणाममूलक बनाए जाने की उम्मीद है।