
केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने राष्ट्रीय जलमार्गों पर बुनियादी ढांचे के विकास में निजी निवेश को आमंत्रित करने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) द्वारा विकसित एक समर्पित डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ किया।
एक सांकेतिक क्लिक के साथ, मंत्री ने इस पहल का औपचारिक उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य देश में कारोबार को सुगम बनाने (Ease of Doing Business) और अंतर्देशीय जल परिवहन (IWT) में निजी निवेश को प्रोत्साहित करना है।
यह शुभारंभ राष्ट्रीय जलमार्ग (जेट्टी/टर्मिनलों का निर्माण) नियमों, 2025 की शुरूआत के बाद हुआ है, जो भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग नेटवर्क में जेटी और टर्मिनलों के निर्माण और संचालन में निजी उद्यमियों के निवेश के लिए एक रूपरेखा तैयार करता है।
इस अवसर पर, केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई स्थित मरीना इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को नए डिजिटल पोर्टल के माध्यम से पहला अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) सौंपा। यह देश में किसी भी राष्ट्रीय जलमार्ग पर टर्मिनल के निर्माण के लिए किसी निजी संस्था को डिजिटल रूप से जारी किया गया पहला NOC है।