बिहार के विश्वविद्यालयों में 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम ऑनलाइन पढ़ाने की तैयारी चल रही है. बाकी कोर्स को क्लास रूम स्टडी के तौर पर पढ़ाया जाएगा। ऑनलाइन पढ़ाई की यह तैयारी कोरोना की आने वाली कई लहरों की आशंका को देखते हुए की जा रही है. इस संबंध में यूजीसी ने गाइडलाइन भी भेजी है।
फिलहाल राज्य के विश्वविद्यालयों को इस दिशा में तैयारी करने को कहा गया है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सामग्री के चयन के लिए सुझाव देने के लिए आईटी और आईसीटी कार्यान्वयन समिति का भी गठन किया है।
फिलहाल इस संबंध में विश्वविद्यालय स्तर पर ई-व्याख्यान और ई-सामग्री तैयार करने के लिए गठित समिति जल्द ही विश्वविद्यालयों को सुझाव देगी। सबसे बड़ी चुनौती प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों का 40 प्रतिशत ऑनलाइन शिक्षा के लिए डिजिटल मानकों पर डाटा बेस तैयार करना है। राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों के साथ भी उच्च क्षमता वाले मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरणों की कमी महसूस की जा रही है। ऐसे में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना भी जरूरी हो जाएगी।