बिहार में कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे समय में बिहार सरकार उन सभी बच्चों की मदद के लिए आगे आई है जो अनाथ हो गए हैं. 18 साल तक के सभी अनाथ बच्चों ( orphan children ) को सरकार हर महीने एक हजार रुपये देगी। यह राशि समाज कल्याण विभाग द्वारा बच्चों को पालन-पोषण योजना के तहत दी जाएगी। बच्चों की मदद के लिए समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को आवेदन लेने का निर्देश जारी किया है. इस योजना के तहत सभी आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से अनाथ बच्चों ( orphan children ) के आवेदन लिये जायेंगे और नाम की अंतिम सूची तैयार कर जिला प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान की जायेगी. सहायता राशि सीधे जरूरतमंद बच्चों के खाते में जमा की जाएगी।
किसे मिलेगा लाभ :
वैसा परिवार जिसका नाम बीपीएल सूची में है और जिसकी वार्षिक आय 60 हजार रुपये से कम है, ऐसे सभी बच्चे जो अनाथ और बेसहारा हैं या अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं, उन्हें भी मदद दी जाएगी। एड्स और कुष्ठ रोग से पीड़ित बच्चों को भी सहायता दी जाएगी।
बिहार सरकार 18 वर्ष की आयु तक अनाथ या निराश्रित बच्चों को योजना के तहत मदद करेगी। 6 साल तक के बच्चों को सरकार 900 रुपये मासिक मदद देगी। वैसे बच्चे जिसकी उम्र 6 साल से 18 साल तक है, उसे हर महीने 1 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
Respected sir this is to inform you that Rs1500/- will be given to orphan child instead of Rs1000/- As it is mentioned in your article above