शिवहर जिला अंतर्गत पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत अब पंचायतों के परामर्शी समिति (Panchayat Advisory Committee) के जिम्मे चला गया है। ऐसे में शिवहर बिहार का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां कि त्रिस्तरीय पंचायतों की परामर्शी समितियां शनिवार से ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी, पंचायत समिति और जिला परिषद का कार्यभार संभाल लिया है।
गौरतलब हो कि 40 जून 206 को से 2 जून 206 तक शिवहर जिले के पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने शपथ लिया था लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण पंचायत चुनाव अधर में लटक गया। जिस कारण सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में पंचायतों के परामर्शी समिति अब कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष निर्धारित आमचुनाव नहीं हुआ। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल भंग होने के ठीक अगले दिन से परामर्श समिति (Panchayat Advisory Committee) को तीन स्तर पर स्थानीय सरकार चलाने का दायित्व सौंप दिया है। परामर्शी समितियों (Panchayat Advisory Committee) में ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी, पंचायत समिति और जिला परिषद के भंग होने की तिथि को कार्यरत सदस्य ही शामिल होंगे। ऐसी परिस्थिति में जिला परिषद सदस्य, स्थानीय मुखिया, प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य अब उप विकास आयुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के परामर्शी समिति के देखरेख में पंचायतों का सर्वागीण विकास का कार्य करेंगे।