ख्याल गायिकी में देश-विदेश तक जिले की पहचान बनाने वाले गायक पंडित सत्यनारायण पाठक को प. घनारंग संगीत शिरोमणि सम्मान (Pandit Ghanarang Sangeet Shiromani Award) से नवाजा गया है। डुमराव घराना घ्रुपद की ओर से पूरे देश से नौ गायक-संगीतकार को चयनित किया गया है। इसमें पं. सत्यनारायण पाठक एक हैं। प. भीमसेन जोशी, पंडित जसराज, रामचतुर मल्लिक, पद्श्री शियाराम तिवारी समेत बड़े दिग्गज कलाकारों के साथ मंच साझा करने वाले 81 वर्षीय ख्याल गायिकी के गायक प. पाठक इससे पहले भी कई सम्मान से नवाजे जा चुके हैं।