बिहार में शिशुओं के इलाज की बेहतर व्यवस्था अब सरकारी अस्पतालों में ही मिल सकेगी। इससे शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में प्रभावी मदद मिल सकेगी। प्रदेश के जिलों में बच्चों को बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग जिला अस्पतालों में पिडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का निर्माण कराएगा। फिलहाल 28 जिलों का चयन इस योजना के लिए किया गया है। पीकू के निर्माण पर तकरीबन 78.66 करोड़ रुपये की लागत आएगी।