अब बिहार के आम और लीची के पौधे जम्मू के बागों में खिलेंगे. जम्मू सरकार ने बिहार में आम और लीची की खेती को बढ़ावा देने का फैसला किया है. इन पौधों को लगाने के लिए बागवानी विभाग 10 से 20 जुलाई के बीच विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है. इसके लिए जम्मू सरकार ने सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय को पांच हजार आम और लीची के पौधे खरीदने की इच्छा जाहिर की है।
जम्मू और कश्मीर राज्य में तीन जलवायु क्षेत्र हैं। दो क्षेत्रों में इन पौधों की खेती के लिए उपयुक्त मौसम है। आम की खेती पंजाब और उससे सटे जम्मू के इलाकों में पहले से की जाती है, लेकिन अब पहली पसंद मालदा आम और शाही लीची बन गई है। इसका मुख्य कारण यह भी है कि जम्मू के कृषि सचिव एमके चौधरी बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं. मालदा के साथ दरभंगा में भी शाही लीची की खेती होती है। इसलिए उन्होंने यह पहल की है।