बिहार का पूर्णिया मेडिकल कॉलेज (Purnia medical college) राज्य का 11वां सरकारी मेडिकल कॉलेज बन गया है। राज्य कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया में नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दे दी है. साथ ही बताया जा रहा है कि पूर्णिया जिला अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित करने की योजना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल सात एजेंडा पर मुहर लगाई गई है. इसके साथ ही पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ सभी शैक्षणिक के साथ-साथ गैर-शैक्षणिक पदों के लिए सभी बुनियादी ढांचा और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
आपको बता दें कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन होगा, इसके साथ ही यह बिहार का 11वां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बन जाएगा. यहां कम से कम 500 बेड की सुविधा मिलेगी, इसके साथ ही राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें इस कॉलेज के बाद बढ़कर 1390 हो जाएंगी। जानकारी के मुताबिक इस समय बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1290 सीटें हैं.