आल्फा स्पोटर्स एकेडमी के नाम से शुरू हो रही आवासीय एकेडमी में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, कैरम, खोखो, बास्केटबॉल, बैडमिंटन समेत अन्य खेलों का प्रशिक्षण मिलेगा।
नेउरा में बनी पहली आवासीय स्पोटर्स एकेउमी में क्रिकेट के पांच पिच बनाए गए हैं। इसमें सीमेंट के अलावा एस्ट्रोटर्फ की पिच भी है। इसमें स्कूली छात्र के संग बाहरी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। साथ ही इसमें सेना भर्ती में जाने के गुर भी सीखाए जाएंगे। एकेडमी नेउरा के प्रारंभिका स्कूल से संबद्ध होकर चलाई जाएगी।