चमन अरोड़ा को “इक होर अश्वत्थामा” के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 ( Sahitya Akademi Award 2024 ) से सम्मानित किया गया

Sahitya Akademi Award 2024

सरकार ने डोगरी भाषा के लिए वर्ष 2024 का साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार दिवंगत चमन अरोड़ा को उनकी पुस्‍तक ”इक होर अश्‍वथामा” के लिए दिये जाने की घोषणा की है।
संस्‍कृति मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में बताया है कि तीन सदस्‍यीय चयन समिति की संस्‍तुतियों के आधार पर सर्वसम्‍मति से इस पुस्‍तक का चयन किया गया है। साहित्‍य अकादमी के अध्‍यक्ष माधव कौशिक ने इस निर्णय को स्‍वीकृति दी है।
पुरस्‍कार में तांबे की उत्‍कीर्ण पट्टिका वाली मंजूषा और एक लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे।
यह पुरस्कार, पुरस्कार विजेता के परिवार के सदस्य/नामांकित व्यक्ति को 8 मार्च 2025 को नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा।

Sahitya Akademi Award 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram