नीति आयोग के ताजा आंकड़ों से बिहार झटका लगा है। एसडीजी 2020-21 ( SDG report ) की रिपोर्ट में केरल पहले स्थान पर है, वहीं बिहार पिछड़ा साबित हुआ है। ताजा रिपोर्ट में बिहार, असम और झारखंड सबसे नीचे रहे।
विकास सूचकांक में केरल ने एक बार फिर सबके सामने अपनी काबिलियत साबित की। नीति आयोग की एसडीजी रिपोर्ट 2020-21 ( SDG report ) में केरल ने सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्य एसडीजी इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21 का तीसरा संस्करण जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक केरल पहले स्थान पर है। वहीं, बिहार 52 अंकों के साथ सूची में सबसे नीचे है। साफ है कि बिहार की प्रगति रिपोर्ट और उसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.
रिपोर्ट राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आर्थिक और पर्यावरणीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक केरल को जहां 75 अंक मिले हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु को 74 अंक मिले हैं.