प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भुज में भारत का पहला भूकंप स्मारक स्मृति वन राष्ट्र को समर्पित किया। स्मृति वन एक अनूठा स्मारक है जिसमें जनवरी 2001 में आए विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वाले 12 हजार से अधिक लोगों के नाम अंकित हैं। यह स्मारक 470 एकड़ भूमि में फैला है और भुजियो पहाड़ी के ऊपर बनाया गया है।
महत्वपूर्ण तथ्य :
- स्मारक में भूकंप सिम्युलेटर लगाया गया है जो आगंतुकों को भूकंप का वास्तविक अनुभव प्रदान करेगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन 185 बच्चों और 20 शिक्षकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अंजार शहर में निर्मित “वीर बालक मेमोरियल” को वर्चुअली समर्पित किया, जो इस जानलेवा भूकंप के दौरान मलबे में जिंदा दब गए थे।
- श्री मोदी ने 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इनमें भुज के पास माधापार में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, मांडवी तक नर्मदा शाखा नहर , चंदरानी में सौर ऊर्जा संचालित डेयरी संयंत्र और गांधीधाम में बाबासाहेब अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर शामिल हैं। उन्होंने 1 हजार 373 करोड़ रुपये के निवेश से भीमासर-अंजर-भुज चार लेन राजमार्ग परियोजना की आधारशिला भी रखी।