दलहन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए विशेष खरीफ रणनीति ( special Kharif strategy ) तैयार की

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (MoAFW) ने आगामी खरीफ 2121 सीज़न में कार्यान्वयन के लिए एक विशेष खरीफ रणनीति ( special Kharif strategy ) तैयार की। रणनीति का उद्देश्य दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना है।
राज्य सरकारों के परामर्श से अरहर, मूंग और उड़द के विस्तार और उत्पादकता में वृद्धि के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की गई है।
2021 में खरीफ सीजन के लिए 20 लाख से अधिक बीज मिनी किट, 2020-2021 से 10 गुना अधिक, लगभग रु 82 करोड़ का वितरण प्रस्तावित है।

special Kharif strategy के तहत इन किटों का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।
इंटरक्रॉपिंग और एकमात्र फसल के लिए उपयोग की जाने वाली किट 2021 खरीफ सीजन में लगभग 4.05 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करेगी।

2007-2008 की तुलना में 2020-2021 में भारत में दालों का उत्पादन 65% बढ़ा

GET DAILY BIHAR CURRENT AFFAIRS : JOIN TELEGRAM

FOR TEST SERIES AND PDF : DOWNLOAD OUR APP

CURRENT AFFAIRS REVISON E- BOOKS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram