बिहार की बेटियों के लिए एक और बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में स्थापित होने वाले खेल विश्वविद्यालय (sports university) में नामांकन में एक तिहाई सीटें आरक्षित करने की घोषणा की है. उन्होंने यह आदेश देते हुए कहा कि इससे छात्राओं का खेलों के प्रति अधिक उत्साह होगा और उनकी संख्या भी बढ़ेगी.
सीएम नीतीश ने यह निर्देश बुधवार को खेल विश्वविद्यालय से संबंधित प्रस्तावित विधेयक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किए जाने के मद्देनजर जारी किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि जल्द से जल्द पूरी तरह विचार-विमर्श और स्थल का दौरा कर इसे पेश किया जाए.
नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है. राजगीर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना से राज्य में खेलों को काफी बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा और खेल के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी.