बेंगलूरु के स्‍टार्टअप की रीसाइक्लिंग कार्बन प्रौद्योगिकी को मिला 2021 का TDB National Award ( टीडीबी राष्ट्रीय पुरस्कार )

कार्बन डाइऑक्‍साइड को रसायन एवं ईंधन में बदलने वाले एक वाणिज्यिक समाधान विकसित करने के लिए बेंगलूरु के एक स्टार्टअप को प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड ( TDB National Award ) ने वर्ष 2021 का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया है।

जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) में इनक्यूबेट किए गए एक स्टार्टअप ब्रीद एप्लाइड साइंसेज ने कार्बन डाइऑक्‍साइड को मेथनॉल एवं अन्य रसायनों में बदलने के लिए एक कुशल उत्प्रेरक एवं कार्यप्रणाली विकसित की है।

इस स्‍टार्टअप ने कोयला एवं प्राकृतिक गैस आधारित बिजली उत्पादन क्षेत्र, इस्पात उद्योग, सीमेंट उद्योग और रासायन उद्योग सहित विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न मानवजनित कार्बन डाइऑक्‍साइड से रसायन एवं ईंधन के उत्पादन को बढ़ाने और सीसीयूएस (कार्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन एंड सीक्‍वेस्‍ट्रेशन) में शामिल विभिन्‍न घटकों को एकीकृत करने के लिए प्रक्रिया इंजीनियरिंग में सुधार किया है ताकि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण संबंधी समस्‍याओं के लिए एक पूर्ण समाधान विकसित किया जा सके।

यह शोध जेएनसीएएसआर के न्यू केमिस्ट्री यूनिट के प्रो. सेबेस्टियन सी पीटर और उनके समूह द्वारा किया गया। वह ब्रीद एप्लाइड साइंसेज के सह-संस्थापक एवं निदेशक भी हैं जिसे डीएसटी नैनो मिशन से वित्‍त पोषण से शुरू किया गया था।

इस स्टार्टअप ने जेएनसीएएसआर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। जेएनसीएएसआर कार्बन डाइऑक्‍साइड को मेथनॉल एवं अन्य उपयोगी रसायनों और ईंधन में बदलने के लिए प्रयोगशाला आधारित अनुसंधान के आधार पर प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्त संस्थान है।

इस एमओयू से कार्बन डाइऑक्‍साइड को उपयोगी रसायन एवं ईंधन में बदलने के लिए अनुसंधान को प्रयोगशाला स्‍तर से पायलट स्‍तर में सुचारु तौर पर आगे बढ़ाने में मदद मिली है

GET DAILY BIHAR CURRENT AFFAIRS : JOIN TELEGRAM

FOR TEST SERIES AND PDF : DOWNLOAD OUR APP

CURRENT AFFAIRS REVISON E- BOOKS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram