वस्त्र निर्माण मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से सिल्क के लिए मशहूर भागलपुर शहर को वस्त्र उत्पादक के रूप में देश दुनिया में अलग पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है। जिसके तहत भागलपुर में मेगा क्लस्टर बनाया जाएगा। यहां टेक्सटाइल कंपनियों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। जिसका मकसद बिहार में निवेश के इरादे जताने वाली टेक्सटाइल कंपनियों को उनके अनुकूल ठिकाना उपलब्ध कराना होगा।
ये टेक्सटाइल पार्क राज्य का सबसे बड़ा टेक्सटाइल पार्क होगा।