बिहार के पार्कों का वर्चुअल टूर (Virtual park Tour in Patna) कर सकेंगे लोग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने की नई पहल

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने लोगों के घर से बाहर अनावश्यक आवाजाही को रोकने के लिए एक नई पहल की है। कोरोना काल में अब पटना के एको पार्क, शहीद वीर कुंवर सिंह पार्क समेत एक दर्जन से अधिक पार्कों में लोग वर्चुअल टूर (Virtual park Tour in Patna) कर सकेंगे. इसके लिए पटना पार्क संभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://www. Patnapark.com लांच की गयी है. इस वर्चुअल टूर पहल का उद्देश्य लोगों को इको-टूरिज्म से जोड़ना है। साथ ही कोरोना काल में उन्हें तनाव से दूर कर प्रकृति के करीब लाना है और उन्हें प्राकृतिक संसाधनों के महत्व से अवगत कराना है।

वेबसाइट के होमपेज पर क्लिक करने के साथ ही पक्षियों की चहचहाहट भी सुनने को मिलेगी। गूगल मैप द्वारा दिशा निर्देशन, उनके प्रवेश शुल्क प्रवेश की सूचना उपलब्ध होगी। राजधानी वाटिका (ईको पार्क), शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क, एसके पुरी पार्क, भंवर पोखर पार्क, मैकडोवल पार्क, कांग्रेस मैदान पार्क, पुलिस कॉलोनी पार्क, शिवपुरी पार्क, पंजाबी कॉलोनी पार्क, पाटलिपुत्र पार्क, सीआईडी कॉलोनी पार्क में अब लोग वर्चुअल टूर कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram