बिहार की अंजना कुमारी ने विश्व बैडमिंटन रैंकिंग (world badminton ranking) में 199वां स्थान हासिल कर बिहार को गौरवान्वित किया है। अंजना कुमारी विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 200 रैंकिंग तक पहुंचने वाली बिहार की पहली खिलाड़ी हैं। अंजना कुमारी औरंगाबाद के दाउदनगर प्रखंड के रतनपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने 2012 में सिर्फ 12 साल की उम्र में बैडमिंटन में अपना करियर शुरू किया था। अपने बेहतर प्रदर्शन के साथ, उन्होंने दो साल के भीतर राष्ट्रीय स्तर पर गोवा राज्य का प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दिया। 2015 में, बिहार की अंजना कुमारी को गोवा में विभिन्न श्रेणियों में नंबर एक खिलाड़ी घोषित किया गया था।
फरवरी 2020 में ईरान के सिराज और फिर फरवरी 2021 में युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में अंजना क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रही। 2020 में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की 5 सबसे तेज उभरते हुए महिला खिलाड़ियों में एक स्थान अंजना का भी है।