करेंट अफेयर्स क्विज – अगस्त 2023

करेंट अफेयर्स क्विज – अगस्त 2023

#1. कौनसा देश द्विवार्षिक बहुपक्षीय त्रि-सेवा अभ्यास ब्राइट स्टार-23 का आयोजन कर रहा है -

मिस्र के काहिरा (पश्चिम) एयर बेस में 27 अगस्त से 16 सितम्‍बर, 2023 तक आयोजित होने वाले द्विवार्षिक बहुपक्षीय त्रि-सेवा एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 में भाग लेने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की एक टुकड़ी ने प्रस्‍थान किया। भारतीय वायु सेना इस एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 आयोजन में पहली बार भाग ले रही है जिसमें संयुक्‍त राज्य अमेरिका, सऊदी अरब, ग्रीस और कतर की वायु सेना की टुकड़ियों की भी भागीदारी होगी।

#2. भारतीय महिला व्यवसायियों की मदद हेतु एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने किस के साथ साझेदारी की है -

भारत में महिलाओं के स्वामित्व वाले एक लाख छोटे व्यवसायों को सहयोग देने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने फ्रंटियर मार्केट्स और मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है। शी लीड्ड भारत: उद्यम पहल से राजस्थान और उत्तर प्रदेश की महिला व्यवसायियों को फ्रंटियर मार्केट्स के ‘मेरी सहेली’ मंच के जरिए कौशल बढ़ाने और कमाई करने में मदद मिलेगी। इस पहल के तहत छोटे व्यवसायों से जुड़ीं 10,000 महिला उद्यमी एयरटेल पेमेंट्स बैंक की बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) बनकर आय बढ़ा सकेंगी।

#3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण कर दिया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 अगस्त को लाडली बहना योजना में महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता ₹1,000 से बढ़ाकर ₹1,250 प्रति माह कर दी। इसके अलावा, एमपी के सीएम ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण की भी घोषणा की और कहा कि ‘सावन’ के मौके पर अगस्त में महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।

#4. किस कंपनी ने कंप्यूटर कोड लिखने में सहायता के लिए ‘कोड लामा’ AI मॉडल जारी करने की घोषणा की -

मेटा प्लेटफ़ॉर्म ने कहा कि वह कंप्यूटर कोड लिखने में सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) मॉडल जारी करेगा। यह एक large language model (LLM) है जो कोड उत्पन्न करने और चर्चा करने के लिए टेक्स्ट संकेतों का उपयोग कर सकता है। इसमें डेवलपर्स के लिए वर्कफ़्लो को तेज़ और अधिक कुशल बनाने की क्षमता है।

#5. उस कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में (अगस्त 2023 में) एक अभिनव ऑल-इन-वन डिजिटल वित्तीय प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है -

केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित एक अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड (एमएफएल) ने एक अभिनव ऑल-इन-वन डिजिटल वित्तीय प्लेटफॉर्म मुथूट फिनकॉर्प वन लॉन्च किया।

#6. फार्मूला वन डच ग्रां प्री 2023 का अवार्ड किस किस खिलाड़ी ने जीता -

रेड बुल टीम के मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen) ने लगातार तीसरे वर्ष डच ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीत ली है. इसके साथ ही वेरस्टैपेन ने सेबस्टियन वेट्टेल के लगातार नौ F1 जीत के सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। यह रेस 27 अगस्त, 2023 को नीदरलैंड के ज़ैंडवूर्ट सर्किट में आयोजित की गयी थी। वहीं एस्टन मार्टिन टीम के फर्नांडो अलोंसो रेस में दूसरे स्थान पर थे।

#7. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है -

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। नीरज ने पहला थ्रो जरूर फाउल किया था, लेकिन दूसरे ही थ्रो में 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड अपने नाम कर लिया। यह चैम्पियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में हुई।

#8. विश्व का पहला ‘स्पॉटलेस जिराफ़’ किस देश में पैदा हुआ -

अमेरिका के द ब्राइट्स ज़ू में एक बेदाग शिशु जिराफ़ का जन्म हुआ और माना जाता है कि यह दुनिया का एकमात्र एक रंग का जिराफ़ है।

#9. किस संस्था ने स्वदेशी हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्त्र’ विकसित की -

हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल ‘अस्त्र’ का गोवा के तट से दूर टेक्सास के हल्के लड़ाकू विमान (LCA) से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर विमान से इस मिसाइल प्रक्षेपण सफलतापूर्वक किया गया।

#10. हाल ही में (अगस्त 2023 में) भारतीय क्रिकेट टीम के डोमेस्टिक मैचों के टाइटल स्पॉन्सरशिप का अधिकार किसने हासिल किया है -

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भारतीय क्रिकेट टीम के सभी डोमेस्टिक मैचों के टाइटल स्पॉन्सरशिप का अधिकार हासिल किया है। इसके तहत बैंक को हर एक अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए ₹4.2 करोड़ की राशि का भुगतान करना होगा। बीसीसीआई ने कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट तीन साल की लंबी अवधि के लिए होगा जो भारत-ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय सीरीज के साथ शुरू होगा।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram