#1. कालिया योजना का संबंध किस राज्य से है -
ओडिशा राज्य कैबिनेट ने अपनी किसान कल्याण योजना KALIA (आजीविका और आय संवर्धन के लिए कृषक सहायता) को 2024-2025 से 2026-2027 तक तीन साल के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। अगले तीन वर्षों में इस योजना के लिए स्वीकृत कुल बजट परिव्यय 6,029.70 करोड़ रुपये है।
#2. ‘धर्म गार्जियन’ सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के मध्य आयोजित किया जाता है -
भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’का 5वां संस्करण राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। इस अभ्यास का आयोजन 25 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक किया जा रहा है।
#3. देश के सबसे लंबे सिग्नेचर स्टे ब्रिज का क्या नाम है, जिसका हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में उद्घाटन किया -
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु, वाडिनार और राजकोट-ओखा में पाइपलाइन परियोजना, राजकोट-जेतलसर-सोमनाथ और जेतलसर-वांसजालिया रेल विद्युतीकरण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले सिग्नेचर ब्रिज सुदर्शन सेतु को राष्ट्र को समर्पित किया। इस सेतु की लम्बाई लगभग दो किलोमीटर और 320 मीटर है तथा यह देश का सबसे लम्बा केबल पुल है।